Friday 1 November 2019

25 प्रतिशत एडमिशन प्राइवेट विद्यालय में

"आशा ट्रस्ट" और घरेलू महिला कामगार यूनियन के संयुक्त तत्वाधान में आज दुर्गा पार्क, गोविंदनगर,कानपुर में RTE 25% के तहत निजी विद्यालयों में प्रवेश पाये बच्चों के अभिभावकों के साथ बैठक की गयी। बैठक में घरेलू महिला कामगार यूनियन द्वारा 7 नवम्बर को महिला शक्ति सम्मान कार्यक्रम के बारे में बातचीत की गयी। आज के बैठक में इस वर्ष RTE के तहत प्रवेश पाये बच्चों के किताब और ड्रेस की प्रतिपूर्ति पैसा सरकार द्वारा मिलने के संदर्भ में भी बातचीत की गयी और ये तय किया गया कि सभी लोग अपना बैंक अकाउंट 15 नवम्बर से पहले BSA दफ्तर में जमा करा देंगे। आज की मिटिंग में घरेलू महिला कामगार यूनियन की महामंत्री मीनू सूर ने कहा की RTE के तहत बच्चों के लिये प्रवेश के लिये जो वार्ड का प्रावधान है उससे बहुत परेशानी हो रही है। हम सभी मिलकर इसके लिये संघर्ष करेंगे की RTE में प्रवेश के लिये वार्ड का प्रावधान हटकर पूर्व की तरह 1 किलोमीटर दायरे का प्रावधान किया जाय जिससे बच्चों का प्रवेश उन्के पास के स्कूल में हो सके।










No comments:

Post a Comment