Saturday 23 December 2017

Sunday 3 December 2017

आओ बापू को जाने स्पर्धा का आयोजन प्रधानमंत्री के आदर्श सांसद गाँव नागेपुर में

प्रधानमंत्री के आदर्श सासद गाँव नागेपुर स्थित आशा सामाजिक विद्यालय परिसर में रविवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमे नागेपुर और आसपास के 10 विद्यालयों से आये कक्षा 6 से 8 के लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया.
आशा ट्रस्ट के तत्वावधान में संचालित “आओ बापू को जाने” कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन और व्यक्तित्व से बच्चों को परिचित कराने के उद्देश्य से विभिन्न स्कूलों में इस प्रतियोगिता का आयोजन इन दिनों कराया जा रहा है. अब तक 2500 से अधिक बच्चे इसमें सम्मिलित हो चुके हैं. इस आयोजन से कुछ दिन पूर्व बच्चों को गांधीजी के जीवन से जुड़े पहलुओं के बारे में प्रकाशित साहित्य दिया जाता है जिसे पढ़ कर बच्चे प्रतियोगिता में शामिल होते हैं.

बालिका महोत्सव

लोक समिति वाराणसी और आशा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को हरसोस गांव मे बालिका महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरसोस बेनीपुर,कल्लीपुर, गनेशपुर,नागेपुर, कुंडरिया,सबलपुर,इस्लामपुर,आदि गांव से आयी किशोरी लड़कियों ने कन्या भ्रूण हत्या,यौन उत्पीड़न,दहेज़,बाल विवाह आदि के खिलाफ जोरदार रैली निकाली। हरसोस पंचायत भवन पर बालिका महोत्सव का आयोजन किया गया।