Thursday 22 October 2020

कार्य अखबारों में

अखबारों में खबर।

एक देश समान शिक्षा अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में संसाधन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत राजवारी संकुल के संविलियन विद्यालय भंदहा कला की सभी कक्षाओं के लगभग 280 बच्चों के बैठने के लिए टेबुल बेंच की व्यवस्था सामाजिक संस्था ‘आशा ट्रस्ट’ द्वारा किया गया

एक देश समान शिक्षा अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में संसाधन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत राजवारी संकुल के संविलियन विद्यालय भंदहा कला की सभी कक्षाओं के लगभग 280 बच्चों के बैठने के लिए टेबुल बेंच की व्यवस्था सामाजिक संस्था ‘आशा ट्रस्ट’ द्वारा किया गया है. संस्था के इस प्रयास का औपचारिक उदघाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने किया... संस्था  की तरफ से विद्यालय के मीना मंच को किशोरियों के स्वास्थ्य एवं अधिकारों से सम्बन्धित साहित्य प्रदान किये गये..... कार्यक्रम में देव एक्सेल फाउंडेशन की तरफ से उपस्थित सभी बच्चों को स्वच्छता किट भी वितरित की गयी.  विद्यालय परिवार का हार्दिक आभार.

'आशा ट्रस्ट' द्वारा प्राथमिक विद्यालय भन्दहा कला, वाराणसी की सभी 5 कक्षाओं में बच्चो के बैठने के लिए टेबल बेंच की व्यवस्था की जा रही है।

एक देश समान शिक्षा अभियान के तहत सामाजिक संस्था 'आशा ट्रस्ट' द्वारा प्राथमिक विद्यालय भन्दहा कला, वाराणसी की सभी 5 कक्षाओं में  बच्चो के बैठने के लिए टेबल बेंच की व्यवस्था की जा रही है।

Saturday 10 October 2020

कंप्यूटर का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राकेश सिंह व आशा ट्रस्ट के वल्लभाचार्य पांडेय ने किया।

आशा ट्रस्ट के सहयोग से सरकारी विद्यालयों में चलाए जा रहे कंप्यूटर शिक्षा के क्रम में आज मेहदीगंज प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में कंप्यूटर लैब खोला गया ।लैब का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राकेश सिंह व आशा ट्रस्ट के वल्लभाचार्य पांडेय ने किया।

Friday 9 October 2020

अखबारों में आशा।

आशा ट्रस्ट के सहयोग से मनरेगा मजदूर यूनियन द्वारा ग्राम पंचायत चक्रपानपुर में किशोरी सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

आशा ट्रस्ट के सहयोग से मनरेगा मजदूर यूनियन द्वारा ग्राम पंचायत चक्रपानपुर में किशोरी सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगिराज पटेल,ग्राम प्रधान प्रतापनारायण सिंह,बिपिन सिंह व शैलेन्द्र सिंह पिंटू के हांथो किया गया ।केंद्र पर सिलाई कढ़ाई के अलावा अन्य व्यावसायिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा जिससे किशोरियां स्वावलंबी बन सकें ।केंद्र के उद्घाटन में मनरेगा मजदूर यूनियन से जुड़े सभी साथियों,संगठन से जुड़ी महिला बहनों ने शानदार काम किया,सभी साथियों को बहुत बहुत बधाई

Thursday 1 October 2020

आशा ट्रस्ट के सहयोग से वाराणसी के चित्रसेन पुर गांव के मुसहर बस्ती में राशन के पैकेट बांट गए

आशा ट्रस्ट के सहयोग से वाराणसी के चित्रसेन पुर गांव के मुसहर बस्ती में राशन के पैकेट बांट गए। विगत कुछ दिनों से मुसहर परिवार भूख से परेशान थे और कुछ साथियों ने सोशल मीडिया में अपील भी किये थे,जिसके बाद आशा ट्रस्ट ने 20 परिवारों को लिए राशन ( चावल,दाल, आंटा,नमक और तेल) की व्यवस्था किये। राशन का वितरण आशा के साथी अजय भाई ने किया।

2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक आशा ट्रस्ट के भंदहा (कैथी) केंद्र पर प्रतिदिन सायं 6 बजे से 8 बजे तक "गांधी कथा" की रिकार्डिंग प्रोजेक्टर पर्दे पर प्रदर्शित की जायेगी.

कल 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक आशा ट्रस्ट के भंदहा (कैथी) केंद्र पर प्रतिदिन सायं 6 बजे से 8 बजे तक "गांधी कथा" की  रिकार्डिंग प्रोजेक्टर पर्दे पर प्रदर्शित की जायेगी. गांधी कथा का आयोजन साझा संस्कृति मंच द्वारा वर्ष 2014 में वाराणसी में कराया गया था, कथा में सुविख्तात गांधीवादी स्व. नारायण भाई देसाई जी ने बहुत ही मार्मिक तरीके से गांधी जी के जीवन से जुडी बातों को समझाया है.