Sunday 17 May 2020

आज आशा ट्रस्ट और स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से कानपुर के चौबेपुर थाना, कस्बा और आसपास के गांवों में करीब 400 मास्क का वितरण किया गया। SHO चौबेपुर अनूप तिवारी जी का सहयोग से ये मास्क सुगमता से लोगों में वितरित हो पाये। कान्स्टेबल राजीव कुमार जी विशेष तौर पर इस कार्यक्रम में सहयोग कर रहे है, जो मास्क का कपड़ा सिलने और उसको वितरित करने तक की व्यवस्था में उत्साह से लगे हुये है।




आशा ट्रस्ट के सहयोग से मास्क का वितरण जारी है। विभिन्न इलाकों में मास्क बांटे और लोगो से घरों में रहने तथा सरकार के निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया।




आशा ट्रस्ट के सहयोग से मनरेगा मजदूर यूनियन द्वारा NH-2 से अपने घर को जाने वाले प्रवासी मजदूर साथियों की मदद जारी है ।आज करीब 175 साथियों की मदद किया गया । आप भी ऐसे साथियों की मदद करिये निश्चित रूप से अच्छा लगेगा





मुम्बई में हालात कुछ ज्यादा ही खराब है। आशा मुम्बई की टीम अपने सामर्थ के अनुसार लगातार लोगों की मदद कर रही है। उसी कड़ी में आज लोगों को राशन दिया गया। आशा को उम्मीद है कि हालात जल्द अच्छे होंगे।






आशा ट्रस्ट के कानपुर चैप्टर के द्वारा आज गुजैनी कच्ची बस्ती, कानपुर नगर में घरेलू महिला कामगारों में जरूरतमंद 20 परिवारों को राशन प्रदान किया गया। आशा ट्रस्ट के साथी शंकर सिंह, सर्वेश सिंह ने बस्ती में जाकर परिवारों को राशन दिया।



जौनपुर में साथियों की मदद से कुछ कुछ प्रयास जारी है।


गांवों में "आशा" ट्रस्ट द्वारा लोगों की थर्मल स्कैनिंग करके उनको कोरोना महामारी से बचने के उपाय बताने का कार्य किया जा रहा है.