Sunday 27 September 2020

आशा ट्रस्ट वाराणसी द्वारा संचालित आशा बाल पुस्तकालय नागेपुर में सोसल डिस्टेटिग को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक रविवार को बच्चो को किताबों का वितरण जारी है।

आशा ट्रस्ट वाराणसी द्वारा संचालित आशा बाल पुस्तकालय नागेपुर में सोसल डिस्टेटिग को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक रविवार को बच्चो को किताबों का वितरण जारी है।

आशा ट्रस्ट के द्वारा ग्राम पंचायत दीनदासपुर में सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र खोला गया,

आशा ट्रस्ट के द्वारा ग्राम पंचायत दीनदासपुर में सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र खोला गया, केंद्र का फीता काटकर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र पटेल, जिला पंचायत सदस्य योगिराज पटेल, जिला पंचायत सदस्य शीतला यादव, ग्राम प्रधान जितेंद्र सिंह, रेनु , प्रदीप सिंह व रीता ने उद्घाटन किया । कार्यक्रम का संचालन महेंद्र राठौर ने किया। कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी कार्यकर्ता साथी व संगठन से जुड़े सभी साथियों को बहुत बहुत बधाई।

Saturday 26 September 2020

आशा ट्रस्ट के द्वारा सिलाई केंद्र शुरू किया गया

आशा ट्रस्ट के द्वारा सिलाई केंद्र शुरू किया गया, फीता काटकर शुभारंभ करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल व ग्राम प्रधान भोजपुर श्री हरिबंश सिंह। इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सैकड़ों बहने शामिल हुई । सोमवार से सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।

Wednesday 23 September 2020

घरेलू महिला कामगार यूनियन और Asha Trust द्वारा आज वेबिनार का आयोजन किया गया।

 घरेलू महिला कामगार यूनियन और Asha Trust द्वारा आज वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रख्यात समाजसेवी संदीप पांडेय जी थे । उन्होने ने लखनऊ में RTE 25% के तहत प्रवेश पाये बच्चों के आन लाईन पढ़ाई की समस्याओं और उनके समाधान पर अपनी बात रखी। RTE के तहत प्रवेश पाये बच्चों को अभी किताब और ड्रेस की प्रतिपूर्ति पैसा न मिलने की समस्या पर उनके अभिभावकों द्वारा आगामी धरने के संदर्भ में बात रखी। कानपुर में घरेलू महिला कामगार यूनियन के सदस्यों ने संदीप पान्डेय जी के समक्ष अपनी बात रखते हुये बताया कि हम लोगों के बच्चों का एडमिसन RTE 25% के तहत हुआ है।हम में से बहुत लोगों के पास स्मार्ट फोन नही है जिससे हम लोगों के बच्चे आन लाईन क्लास नही कर पा रहे है। लाक डाऊन और कोरोना की वजह से काम नही मिल रहा जिससे उनकी आय बन्द है। कुछ लोगों के पास फोन है तो भी उनको आन लाईन कक्षायें समझ में नही आ रही है।अधिकतर अभिभावक पढ़े लिखे न होने की वजह से वो अपने बच्चों को समझा भी नही पा रहे है। RTE के तहत जो बच्चे अभी तक प्रवेश पाये है उनके पिछ्ले वर्ष के फीस का पैसा स्कूलों को नही मिला है जिसकी वजह से इस वर्ष वो बच्चों को अगली कक्षाओं में प्रवेश नही दे रहे है। इस वर्ष जिनका रताए के तहत लाटरी में नाम आया है, उनको भी कुछ स्कूल प्रवेश नही दे रहे है। बैठक में ये तय किया गया कि उपरोक्त समस्याओं को लेकर एक धरना BSA दफ्तर कानपुर और लखनऊ में किया जायेगा। महा निदेशक शिक्षा को सभी लोग एक शिकयती पत्र भेजेंगे और एक प्रतिनिधि मंडल मिलकर उपरोक्त समस्याओं के संदर्भ में बात रखेगा। घरेलू महिला कामगार यूनियन की मीनू सूर ने कहा कि हम सभी लोग संगठित होकर इन समस्याओं के खिलाफ़ लडेंगे। उन्होने कहा की आगामी दिनों मे हम लोग चरणबद्ध तरीके से कानपुर से लखनऊ और अगर जरुरत पड़ी तो दिल्ली तक इस संघर्ष को लेकर जायेंगी। NCL के संयुक्त मंत्री मोना सूर ने आज की सभा का संक्षेप में सार रखते हुये सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।








Kanpur Meeting on "RTE and Education" News in Newspaper.


 

नागेपुर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं ने जाना अपना अधिकार।

महिलाओं ने भरी हुंकार अब ना सहेंगें अत्याचार

आदर्श ग्राम नागेपुर के आशा ट्रस्ट केंद्र पर बुधवार को महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए आयोजित एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। आशा ट्रस्ट व लोक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को घरेलू हिंसा, लैंगिक भेदभाव व उनके स्वास्थ्य के बारे में बताया गया। प्रशिक्षक के रूप में आये महिला चेतना समिति की शर्मिला ने महिलाओं के अधिकार पर जानकारी दिया। उन्होंने समूह चर्चा के माध्यम से बताया कि कैसे परिवार में उनके साथ शिक्षा, स्वास्थ्य व खानपान तक में जेण्डर आधारित भेदभाव किया जाता हैं। शिविर में फिल्म और चार्ट के माध्यम से उन्हें समझाया गया कि लड़कियों की कम उम्र में शादी कर देने से भी उनके स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है आये दिन उन्हें घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ता है। घर में साफ सफाई कमी, खुले में शौच करने,मासिक समय के दौरान ठीक से ध्यान नही देने पर बहुत सी संक्रामक बीमारी हो सकती है, और जरा सी लापरवाही करने पर जानलेवा भी हो जाती है।
शिविर में महिलाओं ने घरेलू हिंसा का पुरजोर विरोध करने संकल्प लिया, और कहा कि परिवार द्वारा अगर उनके ऊपर किसी भी प्रकार का हिंसा करते है तो उनका वे पुरजोर विरोध करेगी। वे महिला हिंसा, बाल विवाह के खिलाफ तथा घर में शौचालय बनाने और स्वच्छता के लिये गाँव की महिलाओं और लड़कियों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलायेंगी।
शिविर के अंतिम सत्र में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लड़कियों और महिलाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा से सम्बंधित चलाये जा रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं व हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दिया गया।
शिविर में नागेपुर और आसपास के गांवो से कुल 60 महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संयोजन आशा ट्रस्ट किशोरी संगठन की संयोजिका सोनी और अनीता ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोनी राजकुमारी,बेबी,चन्द्रकला,मधुबाला, आशा,अनीता,सरोज, सीमा, पंचमुखी आदि लोग शामिल रहे। अध्यक्षता आशा राय ने किया।







ग्राम पंचायत चक्रपानपुर के मजदूर साथियों ने सामूहिक रूप से मनरेगा अन्तर्गत काम का आवेदन किया.

 16/09/2020



मिर्ज़ापुर में उर्मिला बहन के द्वारा आयोजित विभिन्न मुद्दों पर महिला साथियों के साथ चर्चा।

15/09/2020




Sunday 13 September 2020

मनरेगा मजदूरों के साथ बैठक

आज ग्राम पंचायत मरुई के (इटही)में मनरेगा मजदूरों की बैठक किया गया,बैठक में पता चला कि 2017 में मजदूर साथियों ने काम किया था जिसका भुगतान अभी तक नही हुआ है ।हद है कि सरकार के तमाम दावों के बावजूद लॉक डाउन के दौरान भी किये गए काम का  भुगतान अभी तक नही हो पाया है ।अब मजदूरी भुगतान हेतु मजदूर साथियों के साथ संघर्ष करना पड़ेगा ताकि मजदूरी का भुगतान हो सके ।