Saturday 31 March 2018

सभी के लिए समान एवं बेहतर शिक्षा के पक्ष में निकलेगी बाइक से समान शिक्षा अधिकार यात्रा

प्रेस विज्ञप्ति  
सभी के लिए समान एवं बेहतर शिक्षा के पक्ष में निकलेगी बाइक से समान शिक्षा अधिकार यात्रा
पूर्वांचल के 7 जिलों में 600 किलोमीटर तक होगा व्यापक जन सम्पर्क
1 अप्रैल को 11 बजे डा अम्बेडकर पार्क कचहरी से होगा यात्रा का शुभारम्भ

        सभी के लिए समान एवं बेहतर शिक्षा के पक्ष में ‘एक देश  समान शिक्षा प्रणाली अभियान’ एवं सामाजिक संस्था ‘आशा ट्रस्ट’ के संयुक्त तत्वावधान में 6 दिवसीय ‘समान शिक्षा अधिकार यात्रा’ का आयोजन 1 से 6 अप्रैल तक किया जाएगा. यह यात्रा बाइक से होगी, इस दौरान पूर्वांचल के 7 जिलों में लगभग 600 किलोमीटर चल कर जनसंपर्क किया जाएगा. शहीद उद्यान सिगरा पर बुधवार को हुयी तैयारी बैठक में यात्रा की आयोजन समिति से जुड़े प्रो. महेश विक्रम सिंह ने कहा कि देश के संविधान के अनुच्छेद 51-अ के अनुपालन में देश के प्रत्येक नागरिक / बच्चों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाली समान शिक्षा देना, संविधान के अनुच्छेद 21-अ  के अनुपालन में 6-14 वर्ष के बच्चों  का समान शिक्षा प्रणाली का मौलिक अधिकार है और मौलिक अधिकार सबके लिए समान होता है. हिंदी आन्दोलन से जुड़े वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अफलातून  ने कहा कि 6-14 वर्ष के सभी बच्चों को समान शिक्षा  मिलनी चाहिए अर्थात कक्षा 1-8 के सभी बच्चों को एक जैसी समान शिक्षा मुफ्त और मातृ भाषा में मिलनीचाहिए. आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि देश में सभी को एक जैसी शिक्षा का अवसर मिलना चाहिए चाहे वह राष्ट्रपति की संतान हो. डीएम, किसान, मजदूर की. सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता बढ़ाने से ही यह संभव हो सकेगा और अगर सरकारी अधिकारियोंकर्मचारियोंजन प्रतिनिधियों व न्यायाधीशों के बच्चे सरकारी विद्यालय में पढ़ने जाएंगे तो सरकारी विद्यालयों की गुणवत्ता में रातों-रात सुधार होगा जिसका फायदा गरीब जनता को भी मिलेगा और उसका बच्चा भी अच्छी शिक्षा पाएगा । इसका लाभ उन मध्यम वर्गीय परिवारों को भी मिलेगा जो अभी अपने बच्चों को मनमाना शुल्क वसूल करने वाले निजी विद्यालयों में भेजने के लिए मजबूर हैं क्योंकि तब ये लोग भी अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में ही पढ़ाएंगे ।
        एक देश समान शिक्षा प्रणाली अभियान के संयोजक दीन दयाल सिंह के कहा उपरोक्त बातों की ओर आमजनता का ध्यान आकृष्ट करने के उद्देश्य से ‘समान शिक्षा अधिकार यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है. यात्रा 1 अप्रैल को वाराणसी कचहरी स्थित डा अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके प्रारंभ होगी और चंदौली, गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर होते हुए 6 अप्रैल को प्रधानमंत्री के आदर्श गाँव नागेपुर पहुचेगी जहाँ एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमे देश भर से अनेक वरिष्ठ शिक्षाविद शामिल होंगे.
         यात्रा के उद्देश्य बताते हुए अखिल भारतीय शिक्षा अधिकार मंच से जुडी डा. स्वाति ने कहा कि समान शिक्षा अधिकार यात्रा के माध्यम से हमारी सरकार से मांग है कि सभी के लिए गुणवत्ता पूर्ण समान शिक्षा की नीति  पूरे देश में व्यवहारिक रूप से लागू की जाय. माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के आदेश दिनांक 18 अगस्त 2015 का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय और इसे देश के स्तर तक लागू किया जाय. इंटरमीडिएट तक की शिक्षा का सरकारीकरण किया जाये तथा निजी शिक्षण संस्थाओं पर पूरी तरह से रोक लगाई जाये. सभी सरकारी स्कूलो में शिक्षा का स्तर केन्द्रीय विद्यालयों के समकक्ष होना सुनिश्चित कराया जाय. देश में शिक्षा का बजट बढाया जाय. सभी सरकारी स्कूलों में उच्च स्तर के संसाधन उपलब्ध कराये जांय.सभी सांसद एवं विधायक अपनी निधि से अनिवार्य रूप से कम से कम 30 प्रतिशत धनराशि अपने क्षेत्र के सरकारी/ परिषदीय विद्यालयों के संसाधन को उच्च स्तरीय बनाने में व्यय करें. विद्यालयों में शिक्षको की कमी दूर की जाय, शिक्षकों से किसी भी प्रकार का गैर शैक्षणिक कार्य न कराया जाय  और प्रत्येक सरकारी विद्यालय पर अनिवार्य रूप से लिपिक, परिचारकचौकीदार और सफाई कर्मी की नियुक्ति हो. इस दौरान हम आमजन से अनुरोध किया जाएगा कि वे इस अभियान का हिस्सा बने, अपने स्तर से जन प्रतिनिधियों पर दबाव बनाएं तथा समाज में एवं सोशल मीडिया में इसके लिए अभियान चलायें. अपने पास पडोस के सरकारी/ परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए विद्यालय में अपनी और समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें. जिससे शिक्षा का स्तर बेहतर हो सके.
         बैठक में प्रमुख रूप से वल्लभाचार्य पाण्डेय, डा. स्वाति, सुरेश राठौर, प्रो. महेश विक्रम सिंह, अफलातून, चिंतामणि सेठ, प्रेम कुमार, दीन दयाल सिंह, विनय सिंह, सतीश सिंह, डा. नीता चौबे, राकेश आदि सम्मिलित रहे.







Friday 16 March 2018

समान शिक्षा अधिकार यात्रा 2018


सभी के लिए समान और बेहतर शिक्षा के अधिकार के समर्थन में 1 अप्रैल से 6 अप्रैल तक "समान शिक्षा अधिकार यात्रा" का आयोजन किया जा रहा है.....यात्रा का मार्ग निम्नवत है :

वाराणसी - चंदौली - गाजीपुर - बलिया - मऊ - आजमगढ़ - जौनपुर –वाराणसी

1 अप्रैल 2018 (रविवार) दिन 11 बजे शुभारम्भ कचहरी वाराणसी स्थित बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से साथ

1 अप्रैल 2018 (रविवार) अपराह्न मुगलसराय (वाया राजघाट, पडाव)

1 अप्रैल 2018 (रविवार) रात्रि पडाव: सकलडीहा (वाया चंदौली) स

2 अप्रैल 2018 (सोमवार): दोपहर : मठ उचौरी (वाया चहनिया, सैदपुर)

2 अप्रैल 2018 (सोमवार) : रात्रि पडाव : गाजीपुर शहर (वाया धुवार्जुन, चोचकपुर)

3 अप्रैल 2018 (मंगलवार) : दोपहर : सिन्हाचवर (बलिया) (वाया मुहम्मदाबाद, फेफना)

3 अप्रैल 2018 (मंगलवार): रात्रि पडाव: रेवती (बलिया) (वाया बांसडीह, छाता, सहतवार)

4 अप्रैल 2018 (बुधवार): दोपहर : रसडा (बलिया) (वाया सिकन्दरपुर, नगरा)

4 अप्रैल 2018 (बुधवार): रात्रि पडाव: साहूपुर (मऊ) (वाया रतनपुरा)

5 अप्रैल 2018 (वृहस्पतिवार) : दोपहर : आजमगढ़ शहर (वाया मुहम्मदाबाद, गोहना, सठियांव)

5 अप्रैल 2018 (वृहस्पतिवार) : रात्रि पडाव : जौनपुर शहर (वाया बिंद्रा बाजार, सराय मोहन)

6 अप्रैल 2018 शुक्रवार नागेपुर, वाराणसी (वाया पिंडरा, बडागांव, जंसा)

6 अप्रैल 2018 शुक्रवार 11 बजे से संगोष्ठी : विषय: सभी के लिए समान और बेहतर शिक्षा की अनिवार्यता स्थान: आशा सामाजिक विद्यालय, नागेपुर राजातालाब, वाराणसी

हम आपसे निवेदन कर रहे हैं कि यात्रा में शुभारम्भ के समय, पूरे समय, कुछ समय, पडावों पर अथवा समापन के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में सुविधानुसार शामिल होने का कष्ट करें. अन्य साथियों को भी इसके लिए प्रेरित करें.



Thursday 15 March 2018

आओ बापू को जाने .. प्रशस्ति पत्र वितरण पूर्व माध्यमिक विद्यालय कैथी




आओ बापू को जाने .. प्रशस्ति पत्र वितरण पूर्व माध्यमिक विद्यालय भन्दाकला




1 से 6 अप्रैल तक चलने वाली "समान शिक्षा अधिकार यात्रा" की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है... इस बाइक यात्रा का मार्ग निम्न होगा... उत्साही और इच्छुक मित्र इस यात्रा में शामिल हो सकते हैं अथवा विभिन्न पडावों पर सहभागी हो सकते हैं..... वाराणसी - चंदौली - गाजीपुर - बलिया - मऊ - आजमगढ़ - जौनपुर –वाराणसी, नागेपुर में समापन.


Thursday 8 March 2018

"आओ बापू को जाने" में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रमाणपत्र एवं उपहार

#gandhi150


"बा" की पूण्यतिथि 22 फरवरी : गांधी-150 वर्षोत्सव के अंतर्गत विगत दिनों आशा ट्रस्ट एवं सहयोगी संस्थाओं द्वारा प्रदेश के कई जिलों में आयोजित की गयी गांधी ज्ञान प्रतियोगिता "आओ बापू को जाने" में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया. दो अक्टूबर 2017 से 30 जनवरी 2018 तक सौ से अधिक विद्यालयों के लगभग 16 हजार बच्चों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया..




पूर्व माध्यमिक विद्यालय उगापुर 


पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढकवा 


पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोलनापुर


पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोलनापुर 


पूर्व माध्यमिक विद्यालय उगापुर 


पूर्व माध्यमिक विद्यालय उगापुर 


कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कैथी


पूर्व माध्यमिक विद्यालय भन्दहाँकला 


गाँव कनेक्सन TV ने आशा ट्रस्ट केंद्र, कानपुर के बारे में स्टोरी की है