Saturday, 15 August 2020

आशा एक कदम अपना घर के बच्चों द्वारा खेती किसानी का काम

Asha Trust के कानपुर केंद्र “अपना घर” के खेतों में आज बच्चों ने बैगन और मिर्च के पौधें लगाए। टमाटर और गोभी के पौध अभी लगाने है। टमाटर, बंद गोभी, फूल गोभी के लिए खेत तैयार है।


एक शाम शहीदों के नाम

आज स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर आशा ट्रस्ट द्वारा एक शाम शहीदों के नाम का आयोजन ज़ूम ऐप्प पर किया गया।  आशा के वरिष्ठ साथी विजय भाई, अरविंद मूर्ति भाई, हौसला भाई, सुरेश भाई, महेंद्र भाई, मुस्तफा भाई, मनोज भाई, महेश भाई, हरवीर भाई, स्वराज भाई, रामजन्म भाई, फादर आनंद, अपना घर के बच्चे, सतीश भाई, योगीराज पटेल भाई आदि लोग शामिल हुए कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजादी और वर्तमान समय में आजादी को लेकर बातचीत हुई।