Thursday, 22 October 2020

एक देश समान शिक्षा अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में संसाधन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत राजवारी संकुल के संविलियन विद्यालय भंदहा कला की सभी कक्षाओं के लगभग 280 बच्चों के बैठने के लिए टेबुल बेंच की व्यवस्था सामाजिक संस्था ‘आशा ट्रस्ट’ द्वारा किया गया

एक देश समान शिक्षा अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में संसाधन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत राजवारी संकुल के संविलियन विद्यालय भंदहा कला की सभी कक्षाओं के लगभग 280 बच्चों के बैठने के लिए टेबुल बेंच की व्यवस्था सामाजिक संस्था ‘आशा ट्रस्ट’ द्वारा किया गया है. संस्था के इस प्रयास का औपचारिक उदघाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने किया... संस्था  की तरफ से विद्यालय के मीना मंच को किशोरियों के स्वास्थ्य एवं अधिकारों से सम्बन्धित साहित्य प्रदान किये गये..... कार्यक्रम में देव एक्सेल फाउंडेशन की तरफ से उपस्थित सभी बच्चों को स्वच्छता किट भी वितरित की गयी.  विद्यालय परिवार का हार्दिक आभार.

No comments:

Post a Comment