Friday 16 March 2018

समान शिक्षा अधिकार यात्रा 2018


सभी के लिए समान और बेहतर शिक्षा के अधिकार के समर्थन में 1 अप्रैल से 6 अप्रैल तक "समान शिक्षा अधिकार यात्रा" का आयोजन किया जा रहा है.....यात्रा का मार्ग निम्नवत है :

वाराणसी - चंदौली - गाजीपुर - बलिया - मऊ - आजमगढ़ - जौनपुर –वाराणसी

1 अप्रैल 2018 (रविवार) दिन 11 बजे शुभारम्भ कचहरी वाराणसी स्थित बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से साथ

1 अप्रैल 2018 (रविवार) अपराह्न मुगलसराय (वाया राजघाट, पडाव)

1 अप्रैल 2018 (रविवार) रात्रि पडाव: सकलडीहा (वाया चंदौली) स

2 अप्रैल 2018 (सोमवार): दोपहर : मठ उचौरी (वाया चहनिया, सैदपुर)

2 अप्रैल 2018 (सोमवार) : रात्रि पडाव : गाजीपुर शहर (वाया धुवार्जुन, चोचकपुर)

3 अप्रैल 2018 (मंगलवार) : दोपहर : सिन्हाचवर (बलिया) (वाया मुहम्मदाबाद, फेफना)

3 अप्रैल 2018 (मंगलवार): रात्रि पडाव: रेवती (बलिया) (वाया बांसडीह, छाता, सहतवार)

4 अप्रैल 2018 (बुधवार): दोपहर : रसडा (बलिया) (वाया सिकन्दरपुर, नगरा)

4 अप्रैल 2018 (बुधवार): रात्रि पडाव: साहूपुर (मऊ) (वाया रतनपुरा)

5 अप्रैल 2018 (वृहस्पतिवार) : दोपहर : आजमगढ़ शहर (वाया मुहम्मदाबाद, गोहना, सठियांव)

5 अप्रैल 2018 (वृहस्पतिवार) : रात्रि पडाव : जौनपुर शहर (वाया बिंद्रा बाजार, सराय मोहन)

6 अप्रैल 2018 शुक्रवार नागेपुर, वाराणसी (वाया पिंडरा, बडागांव, जंसा)

6 अप्रैल 2018 शुक्रवार 11 बजे से संगोष्ठी : विषय: सभी के लिए समान और बेहतर शिक्षा की अनिवार्यता स्थान: आशा सामाजिक विद्यालय, नागेपुर राजातालाब, वाराणसी

हम आपसे निवेदन कर रहे हैं कि यात्रा में शुभारम्भ के समय, पूरे समय, कुछ समय, पडावों पर अथवा समापन के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में सुविधानुसार शामिल होने का कष्ट करें. अन्य साथियों को भी इसके लिए प्रेरित करें.



No comments:

Post a Comment