Saturday 12 October 2019

“आओ गाँधी को जाने” @ पूर्व माध्यमिक विद्यालय पेम और सण्डीला, मंधना, कानपुर

गाँधी जी की 150 वीं जयंती वर्ष के अवसर पर “आशा ट्रस्ट” सामाजिक संस्था द्वारा आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय, पेम, मंधना, कानपुर और पूर्व माध्यमिक विद्यालय, सण्डीला, मंधना, कानपुर में “आओ गाँधी को जाने” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत इन स्कूलों में गाँधी जी के चित्र और संदेशों की पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गयी. गाँधी जी की बारे में एक गाँधी सामान्य ज्ञान परीक्षा का भी आयोजन किया गया.  पूर्व माध्यमिक विद्यालय, पेम और पूर्व माध्यमिक विद्यालय, सण्डीला के छात्र और छात्राओं ने आओ गाँधी को जाने कार्यक्रम में बढ-चढ कर हिस्सा लिया. आशा ट्रस्ट कानपुर के महेश जी ने गाँधी जी को याद करते हुए कहा कि ये बच्चे भविष्य में देश की बागडोर अपने हाथों में लेंगे इसलिए देश के महापुरषों को और उनके सपनों के भारत को जरूर जानना चाहिए। आशा कानपुर के हरवीर ने कहा कि भारत को खुशहाल बनाना है गाँधी के ग्राम स्वराज के सपने को सच करना होगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेश, हरवीर, दीन दयाल, आशा अवस्थी, नीता भारती, मीना श्रीवास्तव, मोहम्मद कमर, सावित्री गुप्ता, गीता ने अपनी भागीदारी की.  














No comments:

Post a Comment