Wednesday 23 September 2020

घरेलू महिला कामगार यूनियन और Asha Trust द्वारा आज वेबिनार का आयोजन किया गया।

 घरेलू महिला कामगार यूनियन और Asha Trust द्वारा आज वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रख्यात समाजसेवी संदीप पांडेय जी थे । उन्होने ने लखनऊ में RTE 25% के तहत प्रवेश पाये बच्चों के आन लाईन पढ़ाई की समस्याओं और उनके समाधान पर अपनी बात रखी। RTE के तहत प्रवेश पाये बच्चों को अभी किताब और ड्रेस की प्रतिपूर्ति पैसा न मिलने की समस्या पर उनके अभिभावकों द्वारा आगामी धरने के संदर्भ में बात रखी। कानपुर में घरेलू महिला कामगार यूनियन के सदस्यों ने संदीप पान्डेय जी के समक्ष अपनी बात रखते हुये बताया कि हम लोगों के बच्चों का एडमिसन RTE 25% के तहत हुआ है।हम में से बहुत लोगों के पास स्मार्ट फोन नही है जिससे हम लोगों के बच्चे आन लाईन क्लास नही कर पा रहे है। लाक डाऊन और कोरोना की वजह से काम नही मिल रहा जिससे उनकी आय बन्द है। कुछ लोगों के पास फोन है तो भी उनको आन लाईन कक्षायें समझ में नही आ रही है।अधिकतर अभिभावक पढ़े लिखे न होने की वजह से वो अपने बच्चों को समझा भी नही पा रहे है। RTE के तहत जो बच्चे अभी तक प्रवेश पाये है उनके पिछ्ले वर्ष के फीस का पैसा स्कूलों को नही मिला है जिसकी वजह से इस वर्ष वो बच्चों को अगली कक्षाओं में प्रवेश नही दे रहे है। इस वर्ष जिनका रताए के तहत लाटरी में नाम आया है, उनको भी कुछ स्कूल प्रवेश नही दे रहे है। बैठक में ये तय किया गया कि उपरोक्त समस्याओं को लेकर एक धरना BSA दफ्तर कानपुर और लखनऊ में किया जायेगा। महा निदेशक शिक्षा को सभी लोग एक शिकयती पत्र भेजेंगे और एक प्रतिनिधि मंडल मिलकर उपरोक्त समस्याओं के संदर्भ में बात रखेगा। घरेलू महिला कामगार यूनियन की मीनू सूर ने कहा कि हम सभी लोग संगठित होकर इन समस्याओं के खिलाफ़ लडेंगे। उन्होने कहा की आगामी दिनों मे हम लोग चरणबद्ध तरीके से कानपुर से लखनऊ और अगर जरुरत पड़ी तो दिल्ली तक इस संघर्ष को लेकर जायेंगी। NCL के संयुक्त मंत्री मोना सूर ने आज की सभा का संक्षेप में सार रखते हुये सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।








No comments:

Post a Comment