Monday 20 November 2017

पोस्टर प्रदर्शनी (एक राष्ट्र एक शिक्षा प्रणाली)

One Nation One Education Campaign (एक राष्ट्र एक शिक्षा प्रणाली अभियान) के माध्यम से हमारी मांग है कि
1. इंटर तक की शिक्षा का पूर्ण सरकारीकरण किया जाये तथा निजी शिक्षण संस्थाओं पर पूरी तरह से रोक लगाई जाये. 
2. माननीय उच्च न्यायालय के दिनांक 18 अगस्त 2015 का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय और इसे देश के स्तर तक लागू किया जाय.
3.शिक्षा का बजट बढाया जाय. 
4. परिषदीय/सरकारी स्कूलों में उच्च स्तर के संसाधन उपलब्ध कराये जांय.
5. सभी सांसद एवं विधायक अपनी निधि से अनिवार्य रूप से कम से कम 30 प्रतिशत धनराशि अपने क्षेत्र के परिषदीय/सरकारी विद्यालयों के संसाधन को उच्च स्तरीय बनाने में व्यय करें.
6. सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर की जाय, शिक्षकों से किसी भी प्रकार का गैर शैक्षणिक कार्य न कराया जाय
7. प्रत्येक सरकारी विद्यालय पर अनिवार्य रूप से लिपिक, परिचारक, चौकीदार और सफाई कर्मी की नियुक्ति हो और 
8. सभी के लिए समान शिक्षा की नीति पूरे देश में व्यवहारिक रूप से लागू की जाय.

इस सम्बन्ध में आयोजित होने वाली पोस्टर प्रदर्शनी में विभिन्न चित्रों, स्लोगन, कविताओं और नारों के माध्यम से सभी के लिए समान शिक्षा के अवसर की उपलब्धता की आवश्यकता को दर्शाया गया था.

तो आइये 23 नवम्बर (गुरूवार) को 
2 बजे से 4 बजे तक 
अस्सी घाट पर
हमे आपके सुझाव की प्रतीक्षा रहेगी.


No comments:

Post a Comment