Saturday 25 November 2017

'आओ बापू को जाने' कार्यक्रम के अंतर्गत 'द इलीट इंग्लिश स्कूल' में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई गयी


बच्चों को महात्मा गांधी की जीवन के बारे में परिचित कराने के लिए उद्देश्य से स्कूलों में आयिजित की जा रही है
चौबेपुर स्थित द इलीट इंग्लिश स्कूल में कक्षा 6 से 8 के लगभग 400 बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया. सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट के तत्वावधान में संचालित “आओ बापू को जाने” कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन और व्यक्तित्व से बच्चों को परिचित कराने के उद्देश्य से विभिन्न स्कूलों में इस प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है. अब तक 2000 से अधिक बच्चे इसमें सम्मिलित हो चुके हैं. शिक्षा की दिशा में उल्लेखनीय कर रही सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने बताया कि आगामी वर्ष 2018-19 को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी और कस्तूरबा जी की 150वीं जयंती वर्ष के रूप में मनाया जाना है. गांधी जी के जीवन और उनके विचार को पूरे विश्व में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है और उनके विचार आज भी व्यवहारिक हैं, इसलिए इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम बच्चों को बच्चों को बापू की जीवन गाथा से परिचित करा रहे हैं ट्रस्ट से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता दीन दयाल सिंह ने कहा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के अगले चरणों हम अन्य महापुरुषों एवं स्वतंत्रता संग्राम के क्रातिकारियों के बारे में भी इसी प्रकार बच्चों को अधिकाधिक जानकारी उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे. विद्यालय के प्रबंधक कुमुद उपाध्याय ने आयोजन समूह के सदस्यों का स्वागत किया. आयोजन में दीन दयाल सिंह, सूरज पाण्डेय, प्रदीप कुमार सिंह, प्रधानाचार्य वी के सेठ, पूनम मालवीय, गंगाराम यादव, प्रशांत तमांग, मिथिलेश यादव आदि की प्रमुख भूमिका रही.










No comments:

Post a Comment